लॉकडाऊन का फायदा उठा अवैध शराब परिवहन करना...पड़ा भारी आरोपी 22 पव्वा शराब सहित हुआ गिरफ्तार
सिलयारी थाना क्षेत्र का मामला जहां इस कोरोना संक्रमण के दुसरी कहर की रोक थाम हेतु रायपुर कलेक्टर द्वारा आज दिनांक 9 /04/2021 शाम 6 बजे से दिनांक 19 /04/2021 तक लाकडाऊन घोषित किया गया है | ठीक उसी का इस समय फायदा उठा कर गांव - गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले बड़े सक्रिय होकर शराब एकत्र करने में जुटे हुए हैं | उक्त दौरान सिलयारी पुलिस द्वारा बीते रात उक्त अवैध रूप से 22 पव्वा शराब सहित महौगांव निवासी राजेंद्र मानिकपुर को स्कूल के पास पकड लिया गया है | तथा पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त राजेंद्र मानिकपुर जो अपनी बाइक में शराब रखकर ले जा रहा था | उक्त आरोपी को ग्रामीणों की सूचना पर गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा आ. अधि. के तहत कार्यवाही की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment