ऑनलाईन होगी सारी परीक्षायें...एनएसयूआई का प्रयास लाया रंग
कोरिया जिला में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई विगत कई दिनों से प्रदेश के हर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में विभिन्न कार्यकर्मो के तहत छात्रों से चर्चा करके ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर के छत्तीसगढ़ सरकार से मांग कर रही थी। अब उनका प्रयास रंग लाया है और छत्तीसगढ़ शासन ने ऑनलाइन परीक्षा लेने पर अपनी सहमति जताई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये एनएसयूआई कोरिया के जिला प्रवक्ता रामायण तिवारी ने बताया कि एनएसयूआई संगठन हमेशा से ही विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दों और उनको होने वाली परेशानियों को प्रमुखता से उठाता है साथ ही उनके निराकरण की दिशा में भी सार्थक प्रयास करता है यही कारण है कि अब छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये प्रशासन ऑनलाइन परिक्षाएँ लेने को तैयार हो गई है। सरगुजा में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के समस्त छात्र की मांग थी जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के साथ एनएसयूआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सहमति लेते हुए प्रदेश सरकार से मांग की थी।इसी क्रम में रविवार को केबिनेट की मीटिंग में एनएसयूआई की इस मांग को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति पूरे प्रदेश में दे दी, दूसरे बार जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण फिर से चल रहा है,वही छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केबिनेट की मीटिंग में एनएसयूआई की मांग पर मुहर लगा दी है। इस अवसर पर समस्त एनएसयूआई के पदाधिकारी और सभी छात्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की खबर
0 comments:
Post a Comment