Your Ad Here!

कलेक्टर कोरिया द्वारा चिरमिरी क्षेत्र के 3 वार्डो को किया कन्‍टेनमेंट जोन घोषित

कलेक्टर कोरिया द्वारा चिरमिरी क्षेत्र के 3 वार्डो को किया कन्‍टेनमेंट जोन घोषित

वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। वही कलेक्टर एस.एन. राठौर द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी,  से प्राप्त प्रस्ताव के  अनुसार नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 13 चंद्रशेखर वार्ड टॉकिज रोड, हल्दीबाड़ी चिरमिरी में 05 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने की वजह से उक्त कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये, नगर पालिका निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 13 चंद्रशेखर वार्ड के टॉकिज रोड, हल्दीबाड़ी चिरमिरी के पास से निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 दिवस हेतु पूरी तरह दिनांक 02/04/2021 से कन्‍टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।  तथा उक्त कन्‍टेनमेंट जोन क्षेत्र अंतर्गत पूर्व दिशा में तापस भट्टाचार्य का मकान, पश्चिम दिशा में टसीम सरकार का मकान, उत्तर दिशा में कमल जैन का गोदाम तथा दक्षिण दिशा में माणिक भद्रा के मकान शामिल है। इसके अतिरिक्त उक्त  नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 06 गंगाधर तिलक वार्ड के कोरिया कॉलरी हाई स्कूल के सामने भी 06 मरीजों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण उक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 06 के अंतर्गत स्थित कोरिया कॉलरी हाई स्कूल चिरमिरी के नजदीक से निर्धारित परिधि क्षेत्र को कलेक्टर राठौर द्वारा कन्‍टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसमें पूर्व दिशा में कोरिया हुनमान मंदिर, पश्चिम दिशा में नीलेश हेयर कटिंग (नाई की दुकान), उत्तर दिशा में लल्लू लाल अग्रवाल का मकान तथा दक्षिण दिशा में श्री राधा कृष्ण मंदिर, कोरिया कॉलरी तक का क्षेत्र शामिल है। इसी प्रकार उक्त नगर पालिका निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 35 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के न्यू माईनस, सुभाष कालोनी डोमनहिल चिरमिरी में 05 मरीज की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव पायी गई है। उक्त वजह से कोरोना महामारी के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये, नगर पालिका निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 35 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के न्‍यू माईनस, सुभाष कालोनी डोमनहिल चिरमिरी के पास निर्धारित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एवं उक्त वार्ड के पूर्व दिशा में अवध बिहारी तिवारी का मकान, पश्चिम दिशा में नाला, उत्तर दिशा में विजय कुमार मिश्रा का मकान तथा दक्षिण दिशा में शहवाज खान का मकान शामिल है। उक्त सभी परिधि क्षेत्र को 14 दिवस दिनांक 02/04/2021 तक के लिए कन्‍टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।  साथ ही कलेक्टर श्री राठौर ने उक्त जारी आदेश के तहत आम नागरिकों के उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करा दिया गया है । तथा उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी खड़गवां-चिरमिरी, पी. व्ही. खेस्स, को नियुक्‍त कर उनसे संपर्क हेतु उनका  मो. नं. 9977875252 भी जारी किया है।


  • यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की खबर 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment