शराब पीने को पैसे नही देने पर...कलयुगी पुत्र ने माँ की हत्या कर हुआ फरार ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरिया जिला के पटना थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां एक कलयुगी शराबी पुत्र ने शराब पीने को पैसा देने से इंकार करने पर अपनी माँ की हत्या कर उक्त घटना को अंजाम दिया | उक्त मामले में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर धीरेंद्र कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी इंचार्ज ओम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में उक्त हत्या के आरोपी जुगनू उर्फ सोनू बसोर आ० स्व. रामविलासे बसोर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम डकईपारा बसोर मोहल्ला थाना पटना को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है | उक्त मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी मुस्ताक अली आ० अली मोहम्मद उम्र करीब 44 वर्ष निवासी ग्राम डकई पारा जो उक्त ग्राम के सरपंच सहित थाना आकर मौखिक रूप से प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि आरोपी जुगनू उर्फ सोनू बसोर आ० स्व. रामविलासे बसोर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम डकईपारा बसोर मोहल्ला थाना पटना के द्वारा अपनी मां दशमी बाई बसोर पति स्व. रामविलासे बसोर उम्र करीब 75 वर्ष निवासी ग्राम डकई पारा थाना पटना से शराब पीने हेतु पैसा मांग रहा था | तथा पैसा देने से माँ द्वारा मना करने पर दिनांक 27/2 /2021 को शाम करीब 4-5 बजे लड़ाई झगड़ा करने लगा तो उसकी माँ दशमी बाई भाग कर प्रार्थी मुस्ताक अली निवासी ग्राम डकईपारा के यहां चली गई और करीब 1 घंटे उपरांत प्रार्थी के घर से अपने घर की ओर वापस चली गई | सुबह प्रार्थी मुस्ताक अली को पता चला कि दशमी बाई की मौत हो गई है | तब वह उक्त दशमी बाई के घर जाकर देखा तो दशमी बाई के सिर, नाक एवं कान से खून निकल रहा था तथा शरीर पर चोट के निशान भी थे | उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी मुस्ताक अली द्वारा पूछे जाने पर उक्त मृतिका की बहू सरिता एवं लीला ने बताया कि दिनांक 27/2/2021 को रात करीब 9:00 बजे जुगनू उर्फ सोनू बसोर पुनः अपनी माँ दशमी बाई से शराब पीने को पैसा मांग रहा था | पैसा नहीं देने पर वह बांस के गेडा से अपनी माँ दशमी बाई को मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया | उक्त रिपोर्ट पर थाना पटना में अपराध क्रमांक 65/ 21 धारा 302 भा.द.वि का अ.पंजी. कर प्र.क्र. 17/ 21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर उक्त प्रकरण को पंचनामा कार्यवाही में लिया गया की उक्त दौरान उक्त हत्या का आरोपी जुगनू उर्फ सोनू बसोर जो चुपचाप उक्त मृतिका दशमी बाई का दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहा था | तभी पुलिस के आने की भनक लगते ही उक्त आरोपी जुगनू उर्फ सोनू बसोर मौके से फरार हो गया था | तथा उक्त हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की अलग-अलग दो टीम गठित कर उक्त एक टीम को उक्त प्रकरण की विवेचना एवं साक्ष्य एकत्रित करने का कार्य सौंपा गया था | वही दूसरी टीम सहित स्वयं थाना प्रभारी इंचार्ज उक्त आरोपी की लगातार ताबडतोड़ पतासाजी की जा रही थी | उक्त दौरान देर रात ग्राम-डकईपारा से उक्त आरोपी जुगनू उर्फ सोनू बसोर को आखिर गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी इंचार्ज स.उ.नि ओम प्रकाश दुबे, लवांग सिंह , प्र. आर. राम कृपाल सिंह , आर. अंबुज सिंह ,. समीर राय, हाफिज कुरैशी,राजेश्वर साहू , रतन कुजुर की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment