प्रदेश के मुखिया ने किया बजट पेश...समस्त वर्गों में ख़ुशी की लहर
छत्तीसगढ़ के मुखिया मा० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा जो बजट पेश किया गया है | उक्त बजट जो पूरी तरह से संतुलित बजट है जिसमे सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है | चाहे वो कर्मचारी वर्ग हो तथा उक्त बजट में ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्र , कृषि क्षेत्र, उद्योग को बढ़ावा एवं द्वितीय संतान कन्या होने पर प्रोत्साहन राशि, बेटियो हेतु छात्रावास में 2200 पद होमगार्ड के नवीन पद, श्री राम वन गमन के लिए 30 करोड़ व पढ़ना लिखना अभियान योजना के तहत 5 करोड़ 85 लाख तथा 7 नवीन महाविद्यालय , 3 कन्या महाविद्यालय प्रदेश में 14 महाविद्यालय में स्नातक और 15 महाविद्यालय में पी.जी. पाठ्यक्रम आरंभ किया जायेगा इसके अतिरिक्त 9 बालक और 9 नए छात्रावास की स्थापना 6 नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण, 2 नए आईटीआई की स्थापना मा० मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के युवावों को शिक्षित एवं प्रदेश को बेहतर बनाने हेतु उक्त बजट बहुत ही सराहनीय है जिससे हमारा प्रदेश गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर होगा ।
- राजू मिश्रा -नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment