जनता से माफी मांगे अथवा इस्तीफा दे डॉ० विनय जायसवाल
कब होंगे ढाई महीने आपके तारीख बताएं मा० विधायक डॉ० विनय जयसवाल ?
कोरिया जिला के
अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अंकुर जैन ने भूपेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को
निराशाजनक बताते हुये भूपेश सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराते हुए कई सवाल भी
खड़े करते हुए कहा की नागपुर-पाराडोल नई रेल लाइन हेतु अपने हिस्से का 50% राशि स्वीकृत न होना क्षेत्र की जनता के साथ
भद्दा मजाक किया गया है जो बहुत ही निराशाजनक व क्षेत्र की जनता को हतोत्साहित
करने वाला बजट है : कब होगा न्याय,कब होगा ढाई
महीना , युवाओं को कब मिलेगा
बेराजगारी भत्ता और रोजगार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर
जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किये गये बजट को अब तक का सबसे
निराशाजनक जो कोरिया जिले कि
जनता और छत्तीसगढ़ के युवाओं का अहित करने वाला बताया । केंद्र सरकार द्वारा 10 जनवरी 2020 को राज्य सरकार से मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज हेतु विस्तृत
परियोजना रिपोर्ट मांगी थी | लेकिन 14 महीने हो जाने के बाद भी कांग्रेस की संवेदनहीन सरकार रिपोर्ट भेज नहीं पाई ? जनता के उग्र
आंदोलन से डरकर विधायक विनय जायसवाल ने आनन-फानन में चैनपुर में 65 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया और कहा कि दो - ढाई
महीने में भूमि पूजन होगा इस प्रकार जनता को मूर्ख बनाने वाली कांग्रेस सरकार को
जनता अच्छी तरह सबक आने वाले चुनाव में सिखाएगी । यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव से 'पूर्व
हर घर रोजगार घर-घर रोजगार' का नारा देने वालों ने छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।
लेकिन बजट में नई नौकरी ,स्वरोजगार ,
कौशल विकास का जिक्र तक नही , न ही स्वरोजगार को लेकर कोई ठोस नीति हैं और न ही बेरोजगारी भत्ता हेतु कोई
प्रावधान । अंकुर जैन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली
प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ा धोखा देकर उन्हें छला हैं और बीते
दो वर्षों का बेरोजगारी भत्ता जो लगभग 6 हजार करोड़ से अधिक है जिसकी राशि दबा कर अजगर की तरह कुंडली मार बैठी हैं।
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ के युवाओं के हक का 6 हजार करोड़ निकालने और छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी
भत्ता दिलाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि छत्तीसगढ़ के
युवाओं के साथ कब होगा न्याय | जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह भी पूछा हैं
कि युवाओं के हक को दबाकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की कल्पना कैसे की जा सकती हैं ?
बजट में रोजगार को लेकर, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले भी कोई प्रावधान नहीं हैं।
उद्योग की स्तिथि 2 वर्ष में
निराशाजनक हो गयी हैं। बजट में नए उद्योग को लेकर कोई ठोस नीति स्पष्ट नजर नहीं आती। इन्फ्रस्ट्रक्टर डिवेलपमेंट के
नाम पर भी बजट में निराशा ही नजर आ रही हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य
अंधकारमय नजर आ रहा हैं। बीते 2 वर्षों की
कार्यप्रणाली और निराशाजनक बजट से स्पष्ट हो चूका हैं की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के विरुद्ध और जनता को हतोत्साहित करने का
काम कर रही हैं। अल्पसंख्यको को भ्रमित करके सिर्फ वोट बैंक की तरह उपयोग करने
वाली कांग्रेस सरकार ने इस बजट में फिर साबित कर दिया है कि अल्पसंख्यकों के लिए कांग्रेस
सरकार कुछ नहीं करती, न करना चाहती है
न ही बजट में इसके लिए कोई प्रावधान किया गया , अल्पसंख्यकों के लिए चल रही सारी योजनाएं केंद्र द्वारा ही संचालित
है । क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अंकुर जैन द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे
पाएंगे ?
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment