विवाह कार्यक्रम में नृत्य कर रही युवतियों की तस्वीर खींचने से...मना करने पर आक्रोशित हो युवक ने एक सदस्य को चाकू मार उतारा मौत के घाट,4 आरोपी गिरफ्तार
छ.ग.
के गरियाबंद जिला मैनपुर के जाडापदर ग्राम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है |
जहां विवाह कार्यक्रम में छोटी -मोटी बात को लेकर एक युवक द्वारा बड़ा बवाल मचाकर बड़ी
बेदर्दी से एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया । के पश्चात् उक्त विवाह कार्यक्रम में देर
रात हुई उक्त हत्या में संलिप्त 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एवं
उक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जानकारी
के अनुसार उक्त मामला जो गरियाबंद जिला मैनपुर के जाडापदर ग्राम का है। जहां देर
रात उक्त विवाह कार्यक्रम में नृत्य कर रही लड़कियों की तस्वीर खींचने को लेकर बड़ा
बवाल मच गया था । बताया जा रहा है की जाडापदर ग्राम में उक्त विवाह कर्यक्रम में
कुछ लड़कियां भी नृत्य कर रही थी। उक्त दौरान कुछ युवकों ने उक्त नृत्य कर रही लड़कियों
की तस्वीर खींच ली | इस प्रकार उक्त युवकों द्वारा लड़कियों की तस्वीर खींचे जाने
से नाराज होकर उक्त लड़कियों के परिजनों द्वारा उक्त युवकों को मना किये जाने से
उक्त युवक बड़े आवेश में आकर तस्वीर खीचने से मना करने वाले उक्त एक व्यक्ति को
पकड़कर बड़ी बेरहमी से चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिये । के पश्चात् उक्त आरोपियों
को पुलिस ने गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर पोस्टमार्डम हेतु भेजने
के पश्चात् पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही
की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment