Your Ad Here!

पुलिस टीम द्वारा परिजनों एवं ग्रामीणों को कानून से...अवगत करा 2 नाबालिक के विवाह को रुकवाया गया

पुलिस टीम द्वारा परिजनों एवं ग्रामीणों को कानून से...अवगत करा 2 नाबालिक के विवाह को रुकवाया गया

सूरजपुर क्षेत्र में बाल विवाह का एक मामला सामने आया है | जहां दिनांक 06/03/2021 को कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्दबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में बाल विवाह की सूचना पाते ही तत्काल कार्यवाही की जा रही हैं । उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ओड़गी विकासखण्ड के ग्राम-करौटी (बी) में दो नाबालिक युवतियों का बाल विवाह कराया जा रहा हैं । उक्त खबर पाते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के द्वारा संयुक्त टीम को जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। तथा उक्त टीम विवाह स्थल में पहुंच कर उक्त टीम द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त युवती की उम्र जो मात्र 16 वर्ष की हो रही है । तब उक्त युवती के परिजनों को समझाईष देने पर भी उक्त युवती के परिजन एवं ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं  हो रहे थे । तब उक्त सभी को बताया गया कि यह बाल विवाह जो अपराध माना जायेगा | जिसमे जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है । तब बड़ी मशक्कत के पश्चात् उक्त युवती के परिजन व ग्रामीण  विवाह नहीं करने को राजी हुए ।



  • प्रिंस शर्मा- की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment