ऑटो का नंबर बदल कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला...आरोपी 2,30,000 रुपये के जेवर सहित हुआ गिरफ्तार ,GRP पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
राजधानी रायपुर की GRP पुलिस द्वारा एक अंतराज्जीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है | जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी इमरानउद्दीन जो ऑटो का नंबर बदल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था । तथा उक्त आरोपी ने उक्त पीड़िता को रेलवे स्टेशन से पैराडाइज खमतराई के पास छोड़ दिया था । उक्त दौरान उक्त आरोपी द्वारा उक्त पीड़िता की पर्स से सोने का मंगलसूत्र सहित नकदी रुपये पार कर दिया गया था । पुलिस ने उक्त आरोपी इमरानउद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र सहित 2,000 रुपये के 8 नोट को जप्त किया है | उक्त मामले के संबंध में GRP पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रायगढ़ निवासी अर्चना मिश्रा के द्वारा दिनांक 26/01/2021 को 2,30,000 रुपये चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज हुए उक्त अर्चना मिश्रा ने बताया की वह Train नं 02069 जनशताब्दी EX. में खरसिया से रायपुर हेतु सफर कर रेल्वे स्टेशन रायपुर में उतर कर मंदिर के सामने से आटो क्र.C.G 04 T9375 में बैठ कर पैराडाइज होटल तक गई थी । उक्त दौरान अर्चना मिश्रा ने अपने ट्राली बैग को उक्त आटो के बीच में रखी थी। तथा उक्त ट्राली बैग में अर्चना मिश्रा का छोटा सा पर्स भी था। उक्त पर्स में 10,000 रुपये नगद सहित उक्त अर्चना मिश्रा की बहन प्रियंका मिश्रा का प्लास्टिक के डब्बे में रखा सोने का 3 तोले का मंगलसुत्र व 01 तोले की अंगुठी 08 ग्राम जिसकी कुल कीमत 2,30,000 रुपये जो चोरी हो गया था। उक्त दर्ज रिपोर्ट को पुलिस ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए रेल्वे स्टेश्न से पैराडाइज होटल खमतराई तक लगे समस्त सी.सी.टी.वी फूटेज को बड़ी बारीकी से खंगाला गया के पश्चात् उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी इमरानउद्दीन उर्फ आशु को पकड़ कर उक्त संबंध में बड़ी सख्ती से पुछताछ किये जाने पर उक्त आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया |
0 comments:
Post a Comment