Your Ad Here!

नशीली दवा के 3 कारोबारी हुए गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

नशीली दवा के 3 कारोबारी हुए गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही


कोरिया जिला अंतर्गत चिरमिरी थाना प्रभारी के द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त अवैध कार्यों पर अंकुश लगाये जाने हेतु सूचना तंत्र को प्रभावित कर लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी । उक्त दौरान दिनांक 17/3/2021 को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल क्र.up-u-3211 में सवार होकर नशीली दवा कैप्सूल की बिक्री करने हेतु हल्दीबाड़ी में घूम रहे है | तथा उक्त बाइक के वाइजर में लाल रंग से PREES  लिखा हुआ है | उक्त संबंध में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के तहत गवाहों सहित हमराह स्टाफ को साथ लेकर घेराबंदी कर छापामारी कार्यवाही कर हल्दीबाड़ी बगनच्चा दफाई में उक्त आरोपीगण उक्त बाइक में पहुंचे जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर  उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम 1- अजय कुमार उर्फ सुंदर पाण्डेय आ० विश्व राम पाण्डेय उम्र करीब 26 वर्ष निवासी पडूनिया थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी ( म.प्र) 2- अनिल उर्फ नीलू पाण्डेय आ० राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बतौली थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी( म.प्र) 3- दिवाकर उर्फ दीपक सिंह आ० नारायण सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कूपनी सिटी कोतवाली थाना सीधी( म.प्र) के निवासी होना बताये | तब उक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने के दौरान एक काले रंग के बैग में 11 पैकेट स्पोजाओ प्रॉक्सीवन कैप्सूल प्रत्येक पैकेट में 6 पत्ता कुल 66 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 24 नग कैप्सूल कुल 1584 नग कैप्सूल बरामद किया गया | जिसमें बैच नं.WAA 0076 लिखा हुआ था एवं उक्त आरोपी अजय कुमार पाण्डेय के पास रखी आरबी न्यूज़ रिपोर्टर का आईडी कार्ड को भी बरामद कर जप्त किया गया | साथ ही उक्त जप्त टेबलेट सहित उक्त बाइक की कीमत करीब ₹60,000 रुपये आंकी गई है | उक्त आरोपियों द्वारा स्वयं को पत्रकार बताकर एक राय होकर उक्त नशीली कैप्सूल को सीधी मध्य प्रदेश से जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में बिक्री करने हेतु व्यवसायिक मात्रा में परिवहन करना पाए जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध  धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से अ. क्र. 88/ 21 धारा 22,C के तहत मौके पर ही उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह, स.उ.नि जे.डी कुशवाहा, आर. भानु प्रताप सिंह, दिनेश उईके, यशवंत सिंह, अशोक मलिक सहित अन्य स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।

 

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment