Your Ad Here!

नशा विरोधी अभियान कार्यवाही के तहत 1 शराब तस्कर 15 पेटी अंग्रेजी शराब व कार सहित फिर हुआ गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही ,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

नशा विरोधी अभियान कार्यवाही के तहत 1 शराब तस्कर 15 पेटी अंग्रेजी शराब व कार सहित फिर हुआ गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही ,अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप  

कोरिया जिला अंतर्गत खड्गवां थाना क्षेत्र का मामला जहां नशा विरोधी अभियान के तहत उक्त अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में खड्गवां पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है | उक्त मामला इस प्रकार है कि दिनांक 6/3/2021 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने के पश्चात् ग्राम बचरा पोड़ी  बांधपारा निवासी गोविंद प्रसाद जो अपनी टाटा इंडिका कार क्र. CG-07-M- 0152 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व्हिस्की को रखकर मरवाही क्षेत्र से अपने घर में बिक्री करने हेतु ले जा रहा था | उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया | के पश्चात् पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड्गवां विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों सहित उक्त अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध छापामारी कार्यवाही हेतु तत्काल उक्त टीम को रवाना किया गया तथा जैसे ही उक्त ग्राम कोचका रटवानाला के करीब पहुंचने ही वाले थे  की पुलिस गाड़ी को देख कर उक्त गोविंद प्रसाद अपनी कार को पीछे करते हुए भागने की कोशिश करने लगा | जिसे घेराबंदी करते हुए दौडाकर पकड़ लिया गया | एवं उक्त कार टाटा इंडिका CG-07-M- 0152 की तलाशी लेने पर उक्त इंडिका कार के अंदर 15 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की शराब कुल 135 लीटर जिसकी कीमत करीब ₹97,500 रुपये आंकी गई है | साथ ही उक्त घटना में प्रयुक्त एक पुरानी टाटा  इंडिका कार क्र. CG- 07 -M 0152 जिसकी कीमत करीब ₹50,000 कुल कीमत ₹1,47,500 को पुलिस द्वारा जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध अ. क्र. 80 / 21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार दिनांक 6/3 /2021 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड्गवां विजय सिंह, प्र. आर, वीरेंद्र सिंह, आर. इलियास कुजूर , जगनारायण राजवाड़े, संदीप साय, अरविंद कौल, प्रिंस राय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |

 

  • यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment