Your Ad Here!

मुखबिरी की शंका जता वन समिति चौकीदार...को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

मुखबिरी की शंका जता वन समिति चौकीदार...को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

 राजनादगांव जिले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त राजनांदगांव के डोंगरगढ क्षेत्र अंर्तगत आने वाले थाना बोरतलाव के ख़ुर्शीपार में नक्सलियों द्वारा एक वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी | मिली जानकारी के अनुसार उक्त नक्सलियों ने मुखबिरी की शंका कर उक्त वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की हत्या कर उक्त नक्सलियों द्वारा उक्त शव के करीब पर्चा भी फेंका गया हैं। तथा उक्त फेकें गये पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर को चेतावनी भी दी है ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment