तहसील कार्यालय में अचानक कलेक्टर ने किया निरक्षण...9 कर्मचारी नदारत हुआ कारण बताओ नोटिस
जारी,मचा हडकंप
जशपुर के तेजतर्रार कलेक्टर महादेव कांवरे
द्वारा आज रजिस्ट्रार उप पंजीयक कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का अचानक निरीक्षण
करते हुए भूमि रजिस्ट्री कार्य की जानकारी लेकर उन्होंने उप पंजीयक अधिकारी को सक्त
हिदायत देते हुए कहा की कार्यालय में आने वाले लोगों को सही-सही जानकारी दिए जाने
हेतु निर्देश भी दिए । साथ ही
वास्तविक लोग जो अपना रजिस्ट्री करना चाहते हैं उक्त लोगों की रजिस्ट्री करने हेतु
निर्देशत किया | इसके अतिरिक्त उक्त दौरान कलेक्टर कांवरे ने तीखे रुख में कहा कि
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं तथा उक्त निरिक्षण के दौरान
जशपुर तहसील कार्यालय में 9 कर्मचारी नदारत पाए जाने से उक्त कलेक्टर कांवरे ने उक्त
नदारत 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिया हैं |
उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की
जायेगी । इस प्रकार कलेक्टर कांवरे द्वारा अचानक किये गये निरक्षण से
अन्य कार्यालयों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment