Your Ad Here!

कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हत्या करने वाले...3 आरोपी हुए गिरफ्तार

कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हत्या करने वाले...3 आरोपी हुए गिरफ्तार



राजधानी रायपुर का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है | जहां पूर्व कांग्रेसी वार्ड पार्षद राधेश्याम विभार के भतीजे जतिन रॉय के हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है। उक्त मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उक्त आरोपियों से उक्त मामले में पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पैसे के लेन-देन के चलते ही उक्त प्रदीप नायक ने अपने दोस्त सुजीत तांडी और वेकेंट दिवाकर सहित मिलकर उक्त कांग्रेसी पार्षद के भतीजे जतिन रॉय के हत्या की साजिश रची गई थी। जानकारी के अनुसार उक्त जतिन रॉय जो दिनांक 9/02/2021 से वह अपने घर से गायब था | के पश्चात् दिनांक 15/02/2021 को खम्हारडीह के चंडी नगर स्थित एक कुएं में बंद सूटकेस के अंदर उसकी लाश पाई गई थी | तथा पुलिस की टीम व FSL की टीम द्वारा  उक्त घटनास्थल पहुंच कर तत्काल समस्त थानों के गुम इंसान रिकॉर्ड को मंगाकर त्वरित जांच चालू किये के पश्चात् कपड़ो के आधार पर उक्त शव की पहचान जतिन रॉय के रूप में की गई। उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त प्रदीप नायक  द्वारा अपने भनपुरी स्थित मकान में ही उक्त जतिन रॉय की गला घोंटकर हत्या करने के पश्चात् | उक्त जतिन रॉय के शव को ठिकाने लगाने उक्त शव को एक सूटकेस में भरकर खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूखे कुएं में फेंक दिया था | उक्त जतिन रॉय के शव को 6 दिवस् के पश्चात्  कचरा बीनने वहा पहुंचे युवकों ने देखकर उक्त सूचना पुलिस को दी गयी ।

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment