Your Ad Here!

सट्टे का कारोबारी लाखों रुपये के...सट्टा-पट्टी व 15 हजार रुपये सहित हुआ गिरफ्तार,अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप

सट्टे का कारोबारी लाखों रुपये के...सट्टा-पट्टी व 15 हजार रुपये सहित हुआ गिरफ्तार,अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप   

 

राजधानी रायपुर में दिनों- दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे है। तथा पुलिस द्वारा भी उक्त अपराधों पर नकेल  कसने लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है | लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी अपराध करना नही छोड़ रहे | पुलिस की कार्यवाही का उक्त अपराधियों पर कोई असर पड़ता दिखाई नही दे रहा है | वही आए दिन सट्टे के कारोबारी जो सट्टे का खेल खेलाते हुए पकड़े जाते है | मगर कमजोर कानून और जमानती धाराओं के चलते उक्त अपराधियों की जमानत बड़ी आसानी से हो जाती है। अथवा थाने से ही मुचलके में वे छूट जाते है। उक्त कड़ी में खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा में खरोरा पुलिस द्वारा सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उक्त मामले के संबंध में खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने जानकारी देकर  बताया कि मुखबिरों से मिली सुचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर बड़ी सतर्कता से उक्त आरोपी को सट्टा खिलाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये की सट्टा -पट्टी सहित 15 हज़ार रुपये जब्त किया है । के पश्चात् पुलिस द्वारा उक्त आरोपी आनंद टंडन उम्र करीब 26 वर्ष जो आये दिन उक्त ग्राम भैसा में सट्टा खिलाने का काम किया करता था। उक्त आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 4 (क) जुआ एक्ट अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment