Your Ad Here!

2 इनामी नक्सलियों सहित 5 अन्य ने किया आत्मसमर्पण... लोन वर्राटू अभियान का हुआ प्रभाव

2 इनामी नक्सलियों सहित 5 अन्य ने किया आत्मसमर्पण... लोन वर्राटू अभियान का हुआ प्रभाव

नक्सली बेल्ट दंतेवाड़ा से पुलिस को कुछ राहत दिलाने वाली खबर मिली है | जहां उक्त दंतेवाडा में में 5-5 लाख रुपये के दो ईनामी नक्सली सहित 5 अन्य नक्सलियों ने भी उक्त दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक के समक्ष खुद को आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है की उक्त नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाये गए लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर मुख्य धारा से जुड़ने हेतु  उक्त दिशा में यह कदम बढ़ाया है। उक्त समस्त आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की ओर से 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है। आत्मसमर्पण करने वाले उक्त समस्त नक्सली जो भैरमगढ़ क्षेत्र संगठन में लम्बे समय से सक्रिय थे। गंगू उर्फ लखन (ACM कमांडर), लक्ष्मी उर्फ सन्नी (ACM कमांडर)दोनों पर 5 लाख का ईनाम रखा गया था।

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment