Your Ad Here!

1 माह से मायके में डटी पत्नी से खफा तब्बल से प्राणघातक वार कर पुलिस के डर से पति हुआ फरार...12 घंटे के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

 1 माह से मायके में डटी पत्नी से खफा तब्बल से प्राणघातक वार कर पुलिस के डर से पति हुआ फरार...12 घंटे के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

थाना झगराखाण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | उक्त मामला इस प्रकार है कि पीड़िता पार्वती बाई पत्नी जगन्नाथ सिंह जाति गौड़ उम्र करीब 40 वर्ष निवासी डोमनीडांड पैनाली से उसका पति जगन्नाथ सिंह निवासी पैनाली डोमनीडांड ने अक्सर झगड़ा कर मारपीट किया करता था | उक्त वजह से तंग आकर उक्त पीड़िता पार्वतीबाई जो 1 माह से अपने मायके ग्राम कोड़ा में आकर रह रही थी | कि उसका पति जगन्नाथ सिंह जो दिनांक 13/02/2021 को रात करीब 9:00 बजे हाथ में फरसा रखे उक्त पीड़िता पार्वती बाई के यहां आया और बोला की घर क्यों नहीं जाती है | कहकर उसे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर क्रोध में आ अपनी पत्नी पार्वती बाई की हत्या करने की नियत से अपने हाथ में रखे फरसा से दो बार उसकी पीठ व चेहरे में प्राणघातक वार किया उक्त वजह से उक्त पीड़िता पार्वती बाई का  चेहरा बाएं तरफ कट गया | जिसमें  गंभीर चोटे आई तथा उसके चेहरे से खून बहने लगा तब वह दर्द के मारे बड़े जोर से चिल्लाई तो उक्त आरोपी जगन्नाथ सिंह पुलिस की डर से उक्त घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया तथा उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी झगराखाण्ड द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराते हुए तत्काल स्टाफ सहित घटनास्थल ग्राम कोडा पहुंच कर उक्त पीड़िता पार्वती बाई की रिपोर्ट पर धारा 294 ,307 भा.द.वि का अपराध कायम कर उक्त आहता पार्वती बाई को तत्काल उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ भेजा गया तथा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह द्वारा उक्त आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किये गये थे तथा उक्त  निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय  अधिकारी मनेंद्रगढ़, कर्ण कुमार उके के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी जगन्नाथ सिंह की पतासाजी हेतु लगाया गया था | किंतु उक्त टीम द्वारा रात में ही उक्त आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश देकर उक्त आरोपी की पतासाजी की गई लेकिन उक्त आरोपी का कहीं पता नहीं चला | लेकिन उक्त टीम हार नही मानी और ताबडतोड़ पतासाजी करते हुए आखिर दिनांक 14/02/2021 को उक्त घटना के 12 घंटे के पश्चात उक्त आरोपी जगन्नाथ सिंह आ० स्व० जगमोहन सिंह उम्र करीब 55 वर्ष निवासी पैनाली डोमनीडांड थाना खडगवा को दबोच कर उक्त घटना के बारे में पूछे जाने पर उक्त आरोपी जगन्नाथ सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या करने फरसा लेकर उसे मारने को आया था बताया तब उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल दाखिल करवा दिया गया है | जानकारी के अनुसार उक्त पीड़िता पार्वती बाई की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उचित उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मनेन्द्रगढ़ से जिला अस्पताल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह, चौकी प्रभारी कोड़ा प्र. आर. संदीप बागीस , ओम प्रकाश जयसवाल ,आर. संजय पाण्डेय ,अनिल दुबे ,ललित यादव ,सैनिक संपत सिंह ,उमाशंकर मिश्रा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |


  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment