Your Ad Here!

अवैध अंग्रेजी शराब सहित महिला गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

अवैध अंग्रेजी शराब सहित महिला गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

कोरिया जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह जो इन दिनों एक्शन में आ लगातार नशा विरोधी अभियान चलवाते आ रहे है | तथा उक्त नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवा पुलिस को उक्त अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने में एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है | कारण की दिनांक 14/02/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गेजी निवासी संमालो पत्नी पन्नालाल के द्वारा अपने किराना दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब गोवा की बिक्री बड़े धडल्ले से कर रही है | उक्त सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक कोरिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम गेजी जाकर उक्त आरोपियों के दुकान में अचानक छापामार कार्यवाही कर उक्त आरोपियों के कब्जे से 35 पौव्वा अंग्रेजी शराब गोवा कुल 6.30 लीटर जिसकी कीमत 4,550 रुपये आंकी गयी है | उक्त शराब को जप्त कर उक्त आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 15/02/2021 न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में खडगवा थाना प्रभारी विजय सिंह, प्र. आर.वीरेंद्र सिंह ,आर. इलियास कुजूर , बृजेश काशी ,उमेश मिंज ,अनूप तिग्गा , सैनिक प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही | इस प्रकार की गयी कार्यवाही से उक्त क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है |

  

  •  यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर   

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment