नाबालिक बहन को दो बार बेचने वाली
बड़ी बहन... पति सहित 2 खरीददार भी हुए गिरफ्तार
जशपुर का रिश्ते को तारतार करने वाला एक मामला सामने आया है
जंहा एक बहन द्वारा अपनी ही छोटी नाबालिग बहन का सौदा कर उक्त रिश्ते को
कलंकित कर दिया उक्त शिकायत के पश्चात् पत्थलगांव पुलिस बड़ी तत्परता दिखाते हुए उक्त नाबालिग युवती को उज्जैन
से सुरक्षित बरामद कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने उक्त नाबालिग युवती की ममेरी बहन और उसके पति सहित उक्त दोनों खरीददार आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उक्त सभी
आरोपियों के विरुद्ध अनाचार , मानव तस्करी
एवं अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार उक्त मामला
तमता क्षेत्र का है जहां उक्त नाबालिग युवती के पिता द्वारा अपनी पुत्री के गुम हो जाने की शिकायत पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई थी। उक्त
मामले की पतासाजी कर रही पुलिस द्वारा जांच के
दौरान उक्त पीड़िता नाबालिग युवती की ममेरी बहन पर संदेह करते हुए उससे । कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त नाबालिग
को बेचने के बारे में पता चला। यह भी बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिग युवती की बड़ी ममेरी बहन द्वारा उक्त नाबालिग को दो-दो बार बेच कर उसके एवज में बड़ी मोटी राशि ली थी पुलिस द्वारा
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment