Your Ad Here!

एक PTI टीचर की गला रेत दर्दनाक हत्या… आरोपियों की पतासाजी कर रही पुलिस घटना स्थल से बरामद शराब के 7 बोतल व पानी पाउच, डिस्पोज़ल ||Chhattisgarh Lions||

एक  PTI टीचर की गला रेत दर्दनाक हत्या… आरोपियों की पतासाजी कर रही  पुलिस घटना स्थल से बरामद शराब के 7 बोतल व पानी पाउच, डिस्पोज़ल ||Chhattisgarh Lions||


बालोद। सिटी के जुर्रीपारा में तांदुला डैम के किनारे एक खेल टीचर (पीटीआई) हिमांशु मांडले उम्र 35 वर्ष  की लाश मिलने पर उक्त क्षेत्र में चारो तरफ सनसनी फैल गई। उक्त पीटीआई टीचर के गले को रेत कर उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया था कि उक्त क्षेत्र के लोग भी तीन घंटे तक उसे पहचान नहीं पाए। करीब 11 बजे नए बस स्टैंड के सामने कचरे के ढेर में एक स्कूटी के पड़े होने की जानकारी पुलिस को हुई तथा उक्त स्कूटी के कई भागो में खून के धभ्भो के निशान पाए गए उक्त स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मृतक हिमांशु मांडले की पहचान की गई उक्त मामले संबंध में डीएसपी दिनेश सिन्हा ने जानकारी दे कर बताया कि उक्त हत्या के संदेहियों की पहचान हो चुकी है । जल्द ही उक्त हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा की आखिर में उक्त हत्या किस वजह से की गई वही उक्त लाश के नजदीक शराब की बोतल एवं डिस्पोजल बिखरे पड़ा थे उक्त कारण से पुलिस को अंदेशा है कि 4 आरोपियों द्वारा उक्त हत्या को अंजाम दिया गया होगा


यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है: घटना स्थल पर हत्यारो के जूते के निशान भी मौजूद थे। उक्त हत्यारे हत्या को अंजाम देने के बाद डैम तक अपने पैर धोने को गए होंगे के पश्चात उक्त  मृतक हिमांशु मांडले की स्कूटी से बस स्टैंड तक आये होंगे और उक्त स्कूटी को कचरे के ढेर में फेंक कर भाग गए होंगे । डॉग स्क्वायड चंदा यहां पहुंचकर सूंघते हुए पहली बार एसपी बंगला के आगे मुख्य मार्ग तक गया । बाद में  दूसरी बार गोंदली केनाल तक गया | जिससे पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि आने और जाने हेतु उक्त रास्ते का उपयोग किया गया होगा थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि जल्द ही उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धारा 302  आईपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की जा रही है।



उक्त मामले के संबंध में :मृतक हिमांशु मांडले के बड़े भाई शिव कुमार मांडले ने बताया कि हिमांशु मांडले मुख्य रूप से बिमलेश्वरी कॉलोनी के बोरसी दुर्ग का रहने वाला था जो वर्ष 2011 में खरथुली स्कूल में पीटीआई टीचर के पद पर पदस्थ था । तब से वही रहता था। कुछ वर्ष पहले वह हाउसिंग बोर्ड सिवनी में घर लेकर अपनी पत्नी और पुत्री के साथ निवास कर रहा था । (हिमांशु मांडले की पत्नी माधुरी) ने रात करीब 12 बजे फोन कर बताया कि शाम 6  बजे घर से उनके पति निकले थे और उनका फोन भी नहीं लग रहा था । अभी तक वे घर नहीं पहुंचे


फॉरेंसिक जाँच टीम तथा पुलिस अधीक्षक भी आ धमके : उक्त घटना एसपी बंगला से महज एक किमी की दूरी पर हुआ था । सुबह से लेकर शाम तक जहा लोग घूमते रहते हैं। ऐसे में पुलिस यह अंदेशा लगा रही है कि उक्त हत्या रात के समय हुआ होगा।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, एएसपी डीआर पोर्ते, डीएसपी दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी जीएस ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचे वही दोपहर करीब 12 बजे फॉरेंसिक टीम वहा पहुंचकर शराब की 7 बोतल, पानी पाउच, 5डिस्पोजल को जब्त कर उक्त घटनास्थल पर पड़े खून के सैंपल भी लिए


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment