Your Ad Here!

NH43 के निर्माण कार्य के प्रति वार्ड वासियों में फैल रहा आक्रोश जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान||Chhattisgarh Lions||

NH43 के निर्माण कार्य के प्रति वार्ड वासियों में फैल रहा आक्रोश जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान||Chhattisgarh Lions|| 

हम आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 04 मौहरपारा मनेन्द्रगढ़ में निवासरत एक पीड़िता राम बाई ने जानकारी देकर बताया कि NH-43 में जो सड़क चौड़ी करण निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें खुली नाली छोड़ दी गई है और गंदे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने से वहां पर जमा हो रहे पानी में मक्खी, मच्छर भारी मात्र में पनप रहे हैं जिससे घातक बीमारी होने की संभावना बनी हुई है इसके अतिरिक्त उक्त खुली नाली में छोटे बच्चो के गिर कर जान जाने का खतरा भी बना हुआ है एवं उक्त नाली के गंदे पानी से निकल रही दुर्गन्ध से लोगो का सास लेना दुस्वार हो गया है वही दुर्गन्ध भरे वातावरण में लोग जीने को मजबूर हो रहे है लेकिन नगर प्रशाशन द्वारा उक्त दिशा में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है उक्त वजह से पीडिता राम बाई एवं वार्ड वासियों ने सुरक्षा हेतु समस्या से अवगत कराते हुए नगर प्रशाशन का ध्यान आकर्षित करा समाचार के माध्यम से उक्त दिशा में कार्यवाही की मांग की गई है |

 




  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment