स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंची हितग्राहियों के द्वार... मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना ||Chhattisgarh Lions||
स्लम क्षेत्रों
में रहने वाले जो मरीज कई बार किसी समस्या या परेशानी के कारण अस्पताल नहीं जा
पाते थे और बीमारियों के इलाज या समय पर जांच से वंचित रह जाते थे, उनके लिए राज्य शासन की शहरी स्लम
स्वास्थ्य योजना के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं अब उनके द्वार तक पहुंची हैं।25 नवंबर को शुरू हुई इस मेडिकल यूनिट के
माध्यम से एक सप्ताह के भीतर ही अब तक लगभग 350 मरीजों की जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया जा चुका है।
नगर निगम चिरमिरी में चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में प्रतिदिन मोबाइल मेडिकल यूनिट
पहुंचती है। यह मेडिकल यूनिट नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत 11 चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में कैम्प
कर चुकी है।इस यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा
उपलब्ध हैं। मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा
नि:शुल्क दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम चिरमिरी में कुल 40 स्लम एरिया हैं जिनमें लिंक स्लम 09, नोटिफाइड स्लम 15 और गैर नोटिफाइड स्लम 16 हैं। इन स्लम एरिया में रहने वाले
परिवारों की संख्या 6766 है। जिसकी कुल जनसंख्या 33830 है। प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट
टीम के माध्यम से झुग्गी बस्तियों के लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज
होने से छोटी-छोटी बीमारी से जूझने वाले असंख्य परिवारों को राहत मिल रही है।
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment