Your Ad Here!

बेटे के इलाज के लिए बंगाली बाबा को फोन करना पड़ा बड़ा महंगा, बाबा ठगे चार लाख पंद्रह हजार रूपये... पुलिस कर रही जाँच... ||Chhattisgarh Lions||

बेटे के इलाज के लिए बंगाली बाबा को फोन करना पड़ा बड़ा महंगा, बाबा ठगे चार लाख पंद्रह हजार रूपये... पुलिस कर रही जाँच... ||Chhattisgarh Lions||

बेटे के उपचार हेतु टीवी पर बंगाली बाबा का विज्ञापन देख उसे फोन लगाया तब उक्त ठगों द्वारा उक्त व्यक्ति के बेटे की मौत का खौफ दिखाकर उक्त व्यक्ति से चार लाख पंद्रह हजार रुपये ठग लिए। उक्त ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने बैंक से ऋण लेकर उक्त रुपये निकाले थे। वहीँ बार-बार उक्त ठंगो द्वारा रुपये की मांग किये जाने से तंग आकर उक्त व्यक्ति ने कोटा थाने में उक्त प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई | उक्त मामला इस प्रकार है की पड़ावपारा कोटा निवासी देवानंद यादव जो कृषि उपज मंडी में चपरासी के पद पर कार्यरत है। जिसका बेटा काफी दिनों से बीमार होने के कारण करीब एक वर्ष पहले एक टीवी चैनल पर उक्त ठगी बंगाली बाबा का विज्ञापन देखा था, जो किसी भी बीमारी का शर्तिया उपचार करने का दावा किया था। तथा उक्त विज्ञापन में सम्पर्क हेतु दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उक्त ठगी बंगाली बाबा से बात हुई। तब पीड़ित देवानंद यादव ने अपने बेटे के बीमार होने की समस्या बताई तब उक्त ठगी बंगाली बाबा ने उक्त देवानंद यादव को अपने झांसे में लेकर उसे अपना खाता नंबर दिया और 5500/-  रुपए जमा करने को कहा उक्त ठगी बंगाली बाबा के झांसे में आकर uक्त पीड़ित देवानंद यादव ने 5500/- रुपए खाते में जमा करा दिया, उक्त रुपए पाने के बाद उक्त ठगी बंगाली बाबा ने कहा कि 2 अगरबत्ती के साथ 3 नीबू और सुई अपने घर के दरवाजे के सामने रख देना। वह अपनी शक्ति से उसके बेटे को ठीक कर देगा। शाम को फिर कॉल कर उक्त ठगी बंगाली बाबा ने उक्त पीड़ित के बेटे व उसकी पत्नी की फोटो भेजने को कहा। जिस पर उक्त पीड़ित देवानंद यादव ने उक्त दोनों की फोटो वॉट्सऐप कर दिया । अगले दिन उक्त ठगी बंगाली बाबा का कॉल फिर से आया और कहा की उसके घर में दो सांप हैं, जो तुम्हारे बेटे को मार डालेंगे इस प्रकार से बेटे की मौत का खौफ बता कर 65 हजार रुपए की मांग किया और पीड़ित देवानंद यादव जो काफी भयभीत होकर आनन-फानन में उक्त ठगी बंगाली बाबा के खाते में 65 हजार रूपये जमा कर दिया। के पश्चात् उक्त ठगी बंगाली बाबा में लगातार उक्त पीड़ित देवानंद यादव को फ़ोन कर-कर के बेटे व उसके परिवार के मौत का खौफ बता कर उक्त पीड़ित देवानंद यादव को इतना डराया की उसे बैंक से ऋण तक लेना पड़ा और अलग-अलग समय में कुल 4.15 लाख रुपए से ज्यादा उक्त आरोपी ठगी बंगाली बाबा के बताए खाते में जमा करा दिया। इसके बावजूद भी उक्त ठगी बंगाली बाबा जो लगातार उक्त पीड़ित देवानंद यादव को फ़ोन पर फ़ोन कर उसका जीना दुस्वार कर रखा था और उक्त पीड़ित देवानंद यादव से उक्त ठगी बंगाली बाबा ने कहा कि अब तुम्हारा काम पूरा हो गया है। अंतिम बार 2.24 लाख रुपए और खाते में जमा करा दो इसके बाद और पैसा नहीं लगेगा । मौत का खौफ लगातार बताते हुए उक्त ठगी बंगाली बाबा द्वारा दी जा रही धमकी और भय की वजह से थर्राते हुए उक्त पीड़ित देवानंद यादव ने उसका फोन तक उठाना बंद कर दिया था, किन्तु फिर भी उक्त ठगी बंगाली बाबा का फ़ोन लगातार आते जा रहा था अंत में तंग आकर उक्त पीड़ित देवानद यादव ने कोटा थाने पहुंचकर उक्त ठगी बंगाली बाबा के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है। उक्त मामले की विवेचना पुलिस कर रही है


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment