जबरदस्त सोल्ड पिकअप की टक्कर से बाइक चालक हुआ घायल...हालत नाजुक ||Chhattisgarh Lions News ||
राजधानी रायपुर में आज तडके सुबह एक जबदस्त सड़क हादसा हो गया| उक्त सड़क हादसे का शिकार एक युवक हो गया जहाँ उक्त युवक को सोल्ड पिकअप गाड़ी ने कई मीटर घसीट दिया। उक्त सड़क हादसे से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उक्त युवक की हालत बड़ी नाजुक बताई जा रही है। उक्त आरोपी पिकअप चालक को पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के अनुसार उक्त घायल युवक के पेट और बाये पैर व बाये जांघ में काफी गहरी चोटे आई है। उक्त घटना के संबंध में मौदहापारा थाना पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त युवक शास्त्री बाजार से सीधे घड़ी चौक की ओर जा रहा था तभी अचानक एक नई सफेद रंग की सोल्ड पिकअप अशोक लिलैंड ने उक्त युवक को जोरदार ठोकर मारी जिससे उक्त युवक सड़क डिवाइडर से दूर जा गिरा। उक्त आरोपी चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लेकर उक्त मामले की जांच की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment