गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले दंगेबाज हुए गिरफ्तार... ||Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया जिला के नागपुर
पुलिस चौकी का मामला जहाँ दिनांक 03.11.2020 को दोपहर करीब 2:00 बजे आशीष अपने दोस्त प्रियांशु सिंह, संस्कार सिंह एवं समीर के साथ नागपुर में था, उसी समय बिजुरी के 9 लड़के चाची होटल के पास बजाज
एवेंजर मोटर सायकल व बोलेरो वाहन क्रं. MP65 C-2367 में डंडा, राड रखकर उक्त रास्ते को रोक
एक साथ मिलकर अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किये। उक्त
घटना की सुचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई तब पुलिस द्वारा उक्त लोगो को
पकडकर अपराध क्र० 129/20 पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध धारा 294,506,323,147,148,149,341 भा.द.सं. कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है उक्त सम्पूर्ण
कार्यवाही में स.उ.नि. सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, आरक्षक मुमताज खान एवं सहायता केंद्र नागपुर की पुलिस
टीम की सराहनीय भूमिका रही |
- आरोपियों के नाम-
- भुरू,
- अमन,
- समीत,
- जीत सिंह,
- दीपक श्रीवास
- सागर एवं अन्य 3
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment