Your Ad Here!

सट्टा-पट्टी काटते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार...पुलिस ने जप्त किये 850/- रूपये नगद सहित सट्टा-पट्टी ||Chhattisgarh Lions News ||

सट्टा-पट्टी काटते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार...पुलिस ने जप्त किये 850/- रूपये नगद सहित सट्टा-पट्टी ||Chhattisgarh Lions News ||

कोरिया जिला अंतर्गत दिनांक 03.11.2020 को थाना पोड़ी का एक मामला सामने आया है| उक्त संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वंदना मेडिकल स्टोर के पास संजीत कुमार केशरवानी जो रूपये-पैसे का प्रलोभन देकर सट्टा-पट्टी काट रहा है| उक्त सुचना मिलते ही हमराह स्टाफ द्वारा छापामार कार्यवाही के तहत संजीत कुमार केशरवानी आ० शिव प्रसाद केशरवानी उम्र करीब 44 वर्ष निवासी आर्टिशियन ब्लाक पोंडी को वंदना मेडिकल के पास पकड़ पूछताछ करने पर उक्त संजीत कुमार केशरवानी ने सट्टा खेलाना स्वीकार करते हुये कटी हुई सट्टा-पट्टी की नगद राशी 850/रूपये सहित एक नग सट्टा-पट्टी पर्ची जिसमे सट्टा का नंबर व राशी अंकित है एक लीड पेन पेश किया| जिसे गवाहान के समक्ष उक्त जप्ती पत्रक को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया तथा उक्त आरोपी संजीव कुमार केशरवानी पर प्रथम दृष्टया धारा सदर का अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने पर अपराध क्र० 128/20 धारा छत्तीसगढ़ सट्टा (जुआ) अधिनियम 4 (क) के तहत गवाहान के समक्ष आरोपी संजीव कुमार केशरवानी गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि. विनय तिवारी, आरक्षक सुनील रजक, प्रभात गिरी, भरत जायसवाल, अमित सिंह, महिला आरक्षक राजेन्द्र कुमारी की सराहनीय भूमिका रही |

  • बिपिन खुरसेल चिरीमिरी ब्लॉक रिपोर्टर की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment