कार की डिग्गी एवं घर से 20 किलो गांजा सहित 6 ग्राम ब्राउन शुगर व देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस समेत एक आरोपी गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions News ||
भिलाई। छावनी पुलिस ने बुधवार को प्रशांत मिश्रा नामक एक युवक को अपनी गिरफ्त
में लिया है एवं उक्त युवक के कार की डिग्गी और उसके घर से 20 किलो ग्राम गांजा तथा 6
ग्राम ब्राउन शुगर व जिंदा कारतूस सहित एक देशी कट्टा भी मिला है। उक्त समबन्ध
में छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने जानकारी देकर बताया कि आरोपी प्रशांत
मिश्रा निवासी एकता नगर शांतिपारा कैंप-1 को पकड़ा गया है जो मंगलवार की देर रात करीब
डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी प्रशांत मिश्रा के घर पहुंची और घर के
बाहर खड़ी कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर उक्त डिग्गी के अन्दर बोरी में रखा 15 किलो ग्राम गांजा
बरामद किया गया तथा चालक सीट के नीचे 54 पुड़िया में ब्राउन शुगर जब्त की गई
उक्त कार के डेस्क बोर्ड में देशी कट्टा और जिंदा कारतूस को भी बरामद करने में पुलिस
ने बड़ी सफलता प्राप्त की है|
0 comments:
Post a Comment