बलात्कार की घटना को अंजाम दे 03वर्षो से फरार आरोपी...बिहार से गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया जिला अंतर्गत थाना
खडगवां में प्रार्थी द्वारा दिनांक 10.07.2017 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 09.07.2017 को उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा
कर ले गया है| उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 102/ 17 धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया
गया तथा विवेचना के दौरान उक्त अपहृता को दिनांक 21.08.2019 को ग्राम खडगवां से विवेचना पश्चात् बरामद कर उक्त अपहृता
का कथन लिया गया उक्त अपहृता ने अपने कथन में आरोपी राजेश कुमार साहू निवासी बेलहिया
थाना तरयानी जिला शिवहर बिहार के द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा कर
ले जाकर उसके साथ लगातार दैहिक शोषण बलात्कार करना बताई तब उक्त प्रकरण में धारा 366,376(2) (ढ) के तहत एवं पॉक्सो एक्ट 6 sc/st act 3(2) (v) क धारा को जोड़कर विवेचना की जा रही थी वहीँ करीब 03 वर्षो से फरार चल रहे उक्त आरोपी राजेश कुमार साहू को पुलिस
अधीक्षक कोरिया, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार व नगर पुलिस अधीक्षक
चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडगवां सत्यप्रकाश तिवारी के द्वारा एक विशेष
टीम बनाया गया जो उक्त आरोपी को उसके स्थान निवास ग्राम बेलहिया थाना, तरयानी जिला शिवहर बिहार से पकड़ कर थाना खडगवां में लाया गया
तथा उक्त आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है| उक्त
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा सत्यप्रकाश तिवारी, सउनि विनय तिवारी, इलियस
कुजूर, अशोक मलिक, सुनील रजक, अरविंद कोल,
प्रिंस राय की सराहनीय भूमिका रही |
- बिपिन खुर्सेल चिरीमिरी ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment