फेसबुक के जरिये दोस्ती कर प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिल अपनी ही प्रेमिका का कराया गैंगरेप...||Chhattisgarh Lions News ||
जिला सरगुजा अंबिकापुर का
एक मामला सामने आया है जहाँ फेसबुक प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका
की इज्जत नीलम करा दिया । उक्त मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है जिनमे से अभी तक पुलिस की पकड़ से एक आरोपी फरार है| मिली जानकारी के
अनुसार उक्त प्रेमी ने अपनी प्रेमिका युवती को धमकी देकर अपने साथ घर ले गया. जहां
पहले से उक्त घर में उसके तीन साथी ताक लगा बैठे थे फिर उक्त चारों ने उक्त
प्रेमिका युवती को अपने हवस का शिकार बना लिया किसी तरह उक्त चारो के शिकंजे से निकल
उक्त प्रेमिका युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और उसके बाद उक्त घटना की जानकारी युवती
ने अपने परिजनों को दी, तब थाने में उक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई| उक्त घटना जशपुर
के लुड़ेग में हुई थी, अंबिकापुर मिशन चौक में रहने वाली उक्त युवती की पहचान
आरोपी युवक से फेसबुक के जरिये ढाई महीने पहले हुई थी तबसे उक्त युवक-युवती फेसबुक
के जरिए एक-दूसरे से बात-चीत किया करते थे, उक्त बातचीत इतनी आगे बढ़ी की प्रेम
संबंध में बदल गई और इस प्रकार फेसबुक के जरिये प्रेम संबंध होने के बाद उक्त प्रेमी
युवक ने अपनी प्रेमिका युवती को गुदरी बाजार में बुलाया और गुदरी बाजार से उसे
मैनपाट जाने की बात कहकर उक्त प्रेमी युवक ने प्रेमिका युवती को डरा धमकाकर अपने घर
जशपुर लुड़ेग ले गया. जहां उक्त प्रेमी युवक ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त प्रेमिका युवती को अपनी हवस का
शिकार बना घटना को अंजाम दिया |
0 comments:
Post a Comment