एक नाबालिक युवती का अपहरण कर किया दैहिक शोषण...किराये के मकान से किया पुलिस ने बरामद...भेजा जेल ||Chhattisgarh Lions News ||
फिर एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर पृथक जगह पर ले जा दैहिक शोषण करने वाले उक्त
युवक को जनकपुर पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया | जानकारी के अनुसार देवशरण आ०
बाबूलाल जाति अगरिया उम्र 40 वर्ष निवासी बहरासी
ने थाना जनकपुर पहुँचकर बताया कि दिनांक 28.09.2020 को वह अपनी पत्नी रमतीया एवं सास शकुंतला के साथ ग्राम लोहारी जिला सीधी मध्य
प्रदेश गया था और दूसरे दिन वहां से वापस अपने घर को आया तब घर में देखा कि उसकी 15 वर्षीय बड़ी पुत्री घर पर
नहीं है, तब उसने आस-पास अपनी पुत्री की खोजबीन किया उक्त दौरान उसकी छोटी पुत्री
ने बताया की बड़ी बहन कल शाम 7:00 बजे से कहीं चली गई है| जिस पर परिवार के लोगो ने उक्त नाबालिग युवती की काफी खोजबीन
की लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर आखिर पुलिस की शरण में आये| प्रकरण की गंभीरता को
देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर थाना जनकपुर की पुलिस टीम उक्त नाबालिग
युवती को खोजने निकली तथा बीते दिनांक 27.10.2020 के शाम करीब 4:00 बजे केबिन दफाई वार्ड
नं० 13, बिजुरी, जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
में आशीष मिश्रा के किराए के मकान से उक्त नाबालिग युवती को बरामद कर उक्त नाबालिग
युवती के बयान पर उक्त आरोपी सियंबर उर्फ लाला यादव आ० समय लाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी
पतेराटोला चौकी झिकबिजुरी थाना- जैतपुर जिला-शहडोल मध्यप्रदेश के विरुद्ध धारा 363,366,376 2(ढ)(ड) ताहि. 4-6 पाक्सो एक्ट के तहत उक्त
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही
में थाना प्रभारी उ.नि. विवेक कुमार खलखो, सउनि एलसी कश्यप, सउनि चित्र बहोरी
यादव, दीप नारायण तिवारी, नीरज परिहार, विनोद, ओमप्रकाश राजवाड़े, दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका रही|
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment