युवा श्री राम सेना ने निकाली विशाला शोभा यात्रा... किया सशस्त्र पूजन... लगाये जय जय श्रीराम के नारे... गूंज उठा ग्राम बुढार...||Chhattisgarh Lions News ||
दशहरा के पावन अवसर पर विगत
दिनों युवा श्रीराम सेना ग्राम बुढार जिला बैकुंठपुर की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाल कर किया गया पूरे विधि
विधान के साथ सशस्त्र पूजन तथा उक्त अवसर पर युवा श्रीराम सेना के राजेश कुमार यादव
ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि हमारे ग्राम के द्वारा श्रीराम
सेना के मार्गदर्शन अनुसार यह रैली निकाली गई है| उक्त रैली में श्रीराम सेना के पदाधिकारी
एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रुप से संतोष राजवाड़े,अभिषेक ठाकुर,लोकेश
साहू,रविचंद्र यादव,गजेंद्र सिंह पैकरा,जयप्रकाश यादव,सूरज यादव,प्रेम शर्मा आदि समस्त
युवा श्रीराम सेना के सक्रिय सदस्य व ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकगण
भी उपस्थित रहे
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment