जीजा द्वारा रोज–रोज विवाद करने से तंग आ साले ने टांगी से वार कर अपने जीजा को उतारा मौत के घाट || Chhattisgarh Lions News ||
रायगढ़ का एक पेचीदा मामला सामने आया है जहां घरघोड़ा के इंदिरा आवास में साले ने अपने बहनोई को टांगी मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त सूचना पाते ही घरघोड़ा पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही दिनांक 19.10.2020 की रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा कृष्णकांत सिंह को घरघोड़ा के इंदिरानगर में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली उक्त सुचना पर तत्काल एस.आई जितेन्द्र एसैय्या, ए.एस.आई. राजेश मिश्रा एवं हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वहां लोगों से मिली जानकारी पर उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के वार्ड क्र. 03 नरवाडीपा उरांवपारा में रहने वाला ललित कुमार उरांव पिता स्व. भाकुलाल उरावं उम्र 45 वर्ष जो अपने परिवार सहित रहता था। ललित कुमार उरांव का साला अजीत टोप्पो (51 वर्ष) जो ग्राम घोघरे बेसेन थाना बगीचा जिला जशपुर का रहने वाला है, वह कुछ वर्ष पहले घरघोड़ा आकर ढाबा में काम करता था करीब 01 माह पूर्व अजीत टोप्पो अपने जीजा ललित कुमार उराव के घर आकर उन्ही के साथ रहने लगा और उन्हीं के घर खाना-पीना करता था। ललित कुमार उरांव अपने साला अजीत टोप्पो को “हमारे घर में क्यों आया है, क्यो खाना पीना करता है यहां से चले जाओ” कहकर अक्सर झगडा किया करता था।वहीँ दिनांक 19.10.2020 को नवाखाई त्यौहार में ललित कुमार उरांव के घर में सभी खाना-पीना करने के बाद शाम को ललित कुमार उरांव अपने इंदिरा आवास वाले मकान में सोने चला गया और रात करीब 08:30 बजे अजीत टोप्पो भी उसी मकान में गया। जहां से झगड़ा मारपीट की आवाज आने पर ललित कुमार उरांव का पुत्र सतीश एक्का जाकर वहा देखा तो उसके पिता ललित कुमार उरांव को अजीत टोप्पो टांगी से उसके गर्दन में मारकर उसकी हत्या कर दिया था। तब सतीश एक्का के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अप.क्र. 244/2020 धारा 302 IPC दर्ज कर आरोपी अजीत टोप्पो पिता स्व. निसलास टोप्पो उम्र- 51वर्ष हाल मुकाम वार्ड क्र. 03 नरवाडीपा उरांवपारा थाना घरघोड़ा से वारदात में प्रयुक्त लोहे की टांगी जप्त कर उक्त आरोपी अजीत टोप्पो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
0 comments:
Post a Comment