नवरात्र के इस पावन पर्व में सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने पुल, पुलिया एवं सड़क निर्माण हेतु फिर से दिए करोड़ो की सौगात…पता नही बनेगा कब और कहाँ... || Chhattisgarh Lions News ||
मनेंद्रगढ़। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा
प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास
कार्यों की झड़ी लगा रहे हैं जिससे पूरे भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बड़े
पैमाने पर विकास के कार्य किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में विधायक गुलाब कमरो ने
अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया के निर्माण कार्य हेतु नवरात्र पर्व
में फिर करोड़ों रुपए की सौगात दी है ।उल्लेखनीय है कि लंबे समय से मनेंद्रगढ़
विकासखंड के अंतर्गत घुटरा से गरुड़डोल मार्ग पर सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की मांग
स्थानीय जनता के द्वारा की जा रही थी । स्थानीय जनता की मांग को विधायक गुलाब कमरो
ने गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को
सड़क पुल व पुलिया निर्माण हेतु प्रस्ताव देकर मांग की थी जिस पर प्रदेश के
पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपनी मुहर लगाते हुए घुटरा से गरुड़डोल
मार्ग पर सड़क पुल व पुलिया निर्माण हेतु 9 करोड़ 74 लाख 78 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य को मंजूरी दी
है । भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील कर्मयोगी विधायक गुलाब कमरो के अथक
प्रयास से बहुप्रतीक्षित मांग घुटरा से गरुडोल मार्ग पर सड़क, पुल व पुलिया निर्माण कार्य
हेतु 9 करोड़ 74 लाख 78 हजार रुपये की प्रशासकीय
स्वीकृति मिली है।विधायक गुलाब कमरो व क्षेत्रवासियों ने करोड़ो की सौगात देने पर
प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त कर सादर धन्यवाद
ज्ञापित किया है।
- प्रदीप कुशवाहा ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment