फिर एक सनकी पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उतारा मौत के घाट... किये फरसा से चार जगह घातक वार...हुआ गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||
पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए पति ने अपने
पत्नी को उतारा मौत के घाट । बीते रात गांधीनगर थाना क्षेत्र के सरगांवा चारपारा
में अगर साय नामक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की फरशा से चार जगह घातक वार कर उसकी हत्या
कर दिया, उक्त हत्या की वजह चरित्र संदेह बताया जा रहा है। वहीँ उक्त आरोपी अगर
साय और उसकी पत्नी भोजन कर सो रहे थे और रात में ही उनके बीच भारी विवाद हो जाने के
बाद आरोपी अगर साय ने अपनी पत्नी की फरशा से उसके शारीर पर चार जगह घातक वार कर उसे
मौत की नींद सुला दिया और उसके बाद उक्त आरोपी अगर साय अपने घर के आंगन में सारी रात बैठा
रहा। जब सुबह उक्त आरोपी की बहू घर से बाहर आई तो आरोपी ने उसे बताया कि तुम्हारी सास
मर गई है उसकी बात सुन कर बहू ने जब घर का दरवाजा खोलकर देखी तो उसकी सास खून से
लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। तब बहू ने अपने घर वालों को उक्त घटना की जानकारी दी।
के पश्चात् उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना पाते ही गांधीनगर पुलिस
घटना स्थल पर पहुंच उक्त आरोपी पति अगर साय को उसके घर से ही उसे गिरफ्तार कर मामले
के विषय में पूछताछ करने पर उक्त आरोपी अगर साय ने बताया कि वह अपने पत्नी की चरित्र
पर संदेह करता था और उसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया फिलहाल गांधीनगर
पुलिस द्वारा उक्त आरोपी पति अगर साय को गिरफ्तार कर उक्त शव का पंचनामा करा आगे की
कार्यवाही की जा रही है
0 comments:
Post a Comment