CGL :: भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार रामानुज शर्मा जी के द्वारा देशभक्ति का जज्बा और जुनून के साथ आज के नव युवकों नि:शुल्क दे रहे प्रशिक्षण...
आइए हम आपको बता दें
कि कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र में रहने वाले भारतीय सेना के सूबेदार पद से रिटायर्ड
हुए रामानुज शर्मा जी से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देकर बताया की 14 जनवरी
2001 को वे भारतीय सेना में ड्यूटी ज्वाइन कर देश की सेवा करते हुए समय अवधि समाप्त कर 30 अप्रैल 2019 को
रिटायर्ड होकर वापस अपने घर जनकपुर आ गए तभी उनके मन में एक विचार आया की आज के नव
जवान युवा पीढ़ी जो नशे के गर्द में समाते जा रहे उन्हें देख कर रामानुज शर्मा जी कुछ
समय निकाल कर इच्छुक नवयुवकों को रोजाना प्रातः 4:30 बजे जनकपुर के इंद्रप्रस्थ ग्राउंड
में देश सेवा में जाने वाले इच्छुक नवयुवकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण निरंतर देते आ
रहे है जो आज के युग में बड़े काबिले तारीफ की बात है जिसकी चर्चा जगह-जगह हो रही
है
0 comments:
Post a Comment