Home / janakpur /
police
/ CGL :: पुलिस ने बड़ी तेजफुर्ती दिखाते हुए शिकायत दिनांक को ही मोटर पम्प चोरो को धर दबोचा...भेजा जेल
थाना जनकपुर में प्रार्थिया
सावित्री सिंह पिता रामखेलावन सिंह जाति गोंड उम्र करीब 45वर्ष निवासी भगवानपुर जो
थाना जनकपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मोटर पंप जो खेती कार्य में लगा हुआ
था उक्त मोटरपम्प को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा
चोरी कर लिया गया है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 139/20 धारा 379,34 के तहत अपराध दर्ज
कर दिनांक 14.10.2020 को उक्त मामले की विवेचना के दौरान बड़े तेजफुर्ती दिखाते हुए मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर दिनांक 14.10.2020 को ही जय सिंह उर्फ बबलू आ० कमल भान सिंह
जाति गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना जनकपुर एवं प्रेमचंद सिंह आ० स्व० श्याम लाल सिंह जाति गोंड उम्र
65 वर्ष निवासी भगवानपुर के कब्जे से चोरी का एक नग दो एचपी समर सियल मोटर पंप जिसकी
कीमत 16,500 को उक्त आरोपी जय सिंह
उर्फ बबलू के कब्जे से ग्राम भगवानपुर से बरामद किया गया तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार
कर मा० न्यायालय जनकपुर में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों आरोपियों को रिमांड पर
जेल भेज दिया गया है |उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. विवेक खलखो, सउनि
एल.सी. कश्यप, सउनि अजय बघेल, प्रधान आरक्षक रविंद्र कुर्रे, आरक्षक रजभान परस्ते,
अजय एक्का, विनोद टोप्पो, ओमप्रकाश राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment