दिनांक 12.10.2020 दिन सोमवार को रात्रिकालीन सूरजपुर पुलिस ने 2 लाख 49 हजार 140 रूपये कीमत के अंग्रेजी शराब व उक्त शराब परिवहन में प्रयुक्त 8 लाख रूपये कीमत के बोलेरो वाहन को भी जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है | उक्त मामले में फरार आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी के बड़ी तेजी से तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। वहीँ सोमवार 12 अक्टूबर 2020 को रात्रिकालीन पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से मनेन्द्रगढ़ रोड़ होते हुए अम्बिकापुर की ओर बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आने वाली है उक्त सुचना पर पुलिस टीमों को संघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश तत्काल दिए। और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान पुलिस टीम सहित जयनगर रेलवे फाटक के पास उक्त मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की संघन चेकिंग कर रहे थे उक्त दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन आकर वहा रूकी जिसका चालक पुलिस का जमावड़ा देख डर से उक्त वाहन से निकल भागने लगा जिसे पकडने पुलिस टीम ने उसका पीछा किया लेकिन रात में अंधेरे का भरपूर फायदा उठाकर उक्त वाहन चालक पुलिस को चकमा दे भाग निकला।के पश्चात् उक्त बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में अंग्रेजी शराब गोवा 20 पेटी में 998 पाव, रायल स्टेज 1 पेटी में 48 पाव, मेगडावल नंबर वन 1 पेटी में 48 पाव, हेंडरेड पाईपर 2 पेटी में 750 एमएल का 24 बोतल शराब पाया गया | जयनगर पुलिस द्वारा उक्त फरार वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment