Your Ad Here!

BREAKING :: पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी को 03पेटी अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा...

BREAKING :: पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी को 03पेटी अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा...

थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 1.10.2020 को थाना पटना पुलिस द्वारा मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई की अंतर राज्य शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को शराब सहित पकड़ने में महारथ हासिल की है| उक्त मामले इस प्रकार है जहाँ आज दिनांक 01.10.2020 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मध्यप्रदेश राज्य से अवैध रूप से शराब तस्करी कर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG16 CM 3172 में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु मुरमा की तरफ लेकर जाने वाले जो जमगहना के रास्ते से निकलने वाले हैं उक्त सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर विधि अनुसार तत्काल नोटिस जारी कर गवाहों को तलब कर मुखबिर की सूचना से अवगत करा कर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ के द्वारा छापामार कार्यवाही ग्राम जमगहना में किया गया आरोपीगण 1. भगवान सिंह एवं महेश लाल को नए मोटरसायकल क्र० CG16 CM 3172 एवं 03 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 19500 को  जब्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया उक्त आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 217/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पटना थाना प्रभारी उ.नि. संदीप कुमार सिंह, साउनि राजेंद्र सिंह, साउनि ओम प्रकाश दुबे, प्रधान आरक्षक राम कृपाल सिंह, आरक्षक सुशील भगत, कन्हैया लाल उइके, समीर राय, सैनिक हरीश चंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही | इस प्रकार की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हडकम मचा हुआ है |

 
 
  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment