BREAKING :: शराब पीकर पत्नी से आये दिन करता था लड़ाई – झगडा...तंग आ पत्नी ने सोते हुए पति की गला घोट सुलाया मौत की नींद...
अंबिकापुर।। प्रतिदिन शराब सेवन कर घर में भारी बखेड़ा उत्पन्न कर बवाल करने वाले उक्त शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने सोते समय अपने पति का गला घोंट हत्या कर उसे मौत की नींद हमेसा के लिए सुला दी। उक्त आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है। उक्त दंपत्ति के 19 वर्षीय पुत्र ने अपने पिता की संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी । उक्त पूरा मामला ग्राम डूमरडीह का है, जहाँ राजकुमार नामक अधेड़ का शव उसके ही बिस्तर से बरामद हुआ था। उक्त मृतक के बारे में उसकी पत्नी ने गुमराह कर पुलिस को जानकारी देकर बताया कि वह आदतन शराबी था और बीति रात शराब पीकर सोया तो उठा ही नही लेकिन पुलिस का ध्यान बाज की तरह मृतक के गले पर मौजुद काले निशान पर गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह ख़ुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाकर दम घुटने से हुई है। पुलिस ने उक्त संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी राजकुमारी अंत में टूट गयी और उसने सच्चाई उगलते हुए बताया
“रोज शराब पीकर मारपीट करता था.. जिससे मैं काफी परेशान हो चुकी थी ...रात को पुन: झगड़ा लड़ाई किया.. तो कपड़े से गला घोंट कर मैने उसे हमेसा के लिए मौत की नींद सुला दी”
0 comments:
Post a Comment