मोदी सरकार ने आखिर दिवाली से पहले 30लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे ही दिया । जिसका बड़े बेशब्री से इन्तजार था वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह बड़ा फैसला हुआ है, कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे कर्मचारियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दशहरे या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान तुरंत शुरू होगा| 30 लाख सरकारी कर्मचारियों के खाते में पहुंचेंगे 3714 करोड़ रुपये – प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के उक्त फैसले से सरकार के 30 लाख से अधिक गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा| पिछले हफ्ते में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत करने की घोषणा की थी| इसके जरिए कर्मचारी एडवांस के रूप में 10 हजार रुपये ले सकेंगे| हम आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था पर असर देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पेशल LTC कैश स्कीम का भी ऐलान किया है. जिसका फायदा सीधे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा| उक्त स्कीम में एलटीए के बदले कर्मचारियों को कैश वाउचर मिलेगा, हालांकि इसका इस्तेमाल 31 मार्च 2021 के पहले करना होगा उक्त सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकार की कुछ गाइडलाइंस हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा, माना जा रहा है कि इससे यात्रा मांग में बढ़ोतरी होगी|
- पिछले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों के लिए हुए ये ऐलान
(1)
LTA कैश वाउचर स्कीम
(2) स्पेशल
फेस्टिवल एडवांस स्कीम
- कौन-कौन उठा सकता है स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम का फायदा- वित्त मंत्री ने बताया कि सभी केंद्रीय कर्मचारी उक्त स्कीम का फायदा उठा सकते हैं| उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी भी इसका फायदा उठा सकते हैं| लेकिन राज्य सरकार को ये प्रस्ताव मानने होंगे.
- कैसे मिलेगा पैसा? -वित्त मंत्री ने बताया उक्त स्कीम का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को रूपे प्री-पेड कार्ड मिलेगा| यह पहले से रिचार्ज होगा. इसमें 10 हजार रुपये मिलेंगे. साथ ही, इस पर लगने वाले सभी बैंक चार्जेस भी सरकार ही वहन करेगी|
- कैसे चुकाने होंगे पैसे? एडवांस में ली गई रकम को कर्मचारी 10 महीने में चुका सकते है. यानी प्रतिमाह हजार रुपये किश्त चुकानी होगी|
0 comments:
Post a Comment