मछली पकड़ने के बहाने 09 वर्षीय बच्ची को ले जा अनाचार कर ससुराल में जा छिपे आरोपी को चंद घंटो में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||
जशपुर में तीन दिन पहले 9 वर्षीय एक बच्ची के साथ अनाचार की घटना हुई थी । उक्त मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने उक्त आरोपी को चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, उक्त वारदात के बाद बच्ची की हालत ठीक नहीं होने की वजह से उक्त पीड़ित बच्ची का उपचार नजदीक के एक अस्पताल में चल रहा है।उक्त घटना को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी अपने ससुराल में जा छुपा था। जिसे पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही के तहत उसे पकड़ कर जेल भेजवा दिया गया । घटना के विषय में पत्थलगांव के थाना प्रभारी मोहसिन खान ने जानकारी देकर बताया की उक्त आरोपी गुरबारू राम टुकुपखना गांव का रहने वाला है और उक्त आरोपी का उक्त बच्ची के पिता से अच्छी तरह जान पहचान होने के कारण अक्सर उसका उक्त बच्ची के घर आना-जाना लगा रहता था। सोमवार को उक्त आरोपी बच्ची के पिता से मिला और मछली पकड़ने चलने को कहा तो पिता ने मना कर दिया तब वह वहीं पर खेल रही बच्ची और उसकी सहेली को अपने साथ ले गया। बच्ची की सहेली अपने घर चली गई। तब उक्त आरोपी बच्ची को अकेला पाकर उक्त 9 वर्ष की मासूम को पास के खेत में ले गया और वहीँ खेत में आरोपी ने उक्त बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया। उक्त घटना के बाद बच्ची रोते बिलखते हुए अपने घर आई और वह पिता को सबकुछ बताई। तब पिता द्वारा उक्त घटना की शिकायत पत्थलगाँव थाने में कराई तब उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम एक्टिव हो कर गांव वालों से सीधे पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपी अपने रिश्तेदारों के घर में छुपा है उक्त खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम उक्त आरोपी के ससुराल दीवानपुर गांव के लिए रवाना की गई। जहां पहुंचते ही आरोपी के रिश्तेदारों के मकान में पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए उक्त गुरबारू राम को गिरफ्तार कर उसे न्यायलय में पेश किया जहाँ से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।
0 comments:
Post a Comment