Your Ad Here!

एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की स्कूल बाउंड्री से टकरा जाने से हुई दर्दनाक मौत... || Chhattisgarh Lions News ||

एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की स्कूल बाउंड्री से टकरा जाने से हुई दर्दनाक मौत... || Chhattisgarh Lions News ||

कोरिया: बुधवार की शाम एक बाइक सवार युवक जो स्कूल की दिवार से जा टकराया जिससे मौके पर ही उक्त युवक की दर्दनाक मौत हो| बताया जा रहा है की उक्त मृतक फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता था वह बर्तन बेचकर जनकपुर वापस लौट रहा था, उक्त दौरान बाइक की रफ्तार ज्यादा तेज होने से उक्त बाइक अनियंत्रित हो स्कूल की दिवार से जा टकराई उक्त टक्कर से मौके पर उक्त युवक की मौत हो गयी| मृतक का नाम तिपुजन बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और जनकपुर में किराये का मकान लेकर वह गांव-गांव में फेरी कर बर्तन बेचने का काम करता था| वहीँ रोज की तरह बुधवार को भी सुबह करीब 9 बजे तिपुजन अपनी बाइक में बर्तन रखकर बर्तन बेचने गया था शाम करीब 4 बजे वह वापस जनकपुर आ रहा था|  उक्त दौरान ग्राम हरफरा में स्कूल के नजदीक घुमावदार सड़क के पास वह अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक स्कूल के दिवार से जा टकराई उक्त टक्कर इतनी जबजस्त थी कि मौके पर ही तिपुजन की मौत हो गयी, उक्त सूचना मिलते ही पर मौकर पर पहुची जनकपुर पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है |

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment