कोरिया जिला अंतर्गत जनकपुर भट्टीपारा मोहल्ले में मंगलवार
को जबरन भूमि कब्जा करने के उद्देश्य से दो गुटों में जमकर घमासान उठापटक मारपीट में
एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है जिसमें दो महिलाएं एवं तीन पुरुष
भी शामिल हैं। उक्त मारपीट घटना की स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी गणों को
न्यायालय रिमांड पर भेज दिया गया है। इसमें प्रथम पक्ष की बिट्टी साकेत पति ललई
साकेत मोहल्ला भट्टीपारा थाना जनकपुर में दिनांक 1 -9- 2020 को थाना में
उपस्थित होकर अपराध पंजीबद्ध कराया।इनमें द्वितीय पक्ष की रामदास पिता बदन अहिरवार,
लवकुश पिता
मैंकूराम अहिरवार ,गोलू पिता मलसाय अहिरवार, देवकी पति
चंद्रभान अहिरवार, बुदहिया पति भगवानदीन अहिरवार आरोपी पक्ष जबरन भूमि खाली कर
कब्जा करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। स्थानीय
पुलिस ने मारपीट की घटना की जांच पड़ताल कर आरोपी गणों की रिपोर्ट पर अपराध
पंजीबद्ध कर धारा 452,294,506, 323,148,149,150, के तहत आरोपी गणों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया| उक्त संपूर्ण
कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक खलखो, एल.सी. कश्यप, महेश साहू,दीप
नारायण तिवारी, सुनिल तिर्की, अरविंद मिश्रा, नीरज परिहार की
सराहनीय भूमिका रही ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की खबर-
0 comments:
Post a Comment