Your Ad Here!

CGL :: एक कलयुगी कातिल मां का कबूलनामा: प्रेमी को नहीं खोना चाहती थी... इसलिए मासूम पुत्री को पानी में फेंक उतारा मौत के घाट...


CGL :: एक कलयुगी कातिल मां का कबूलनामा: प्रेमी को नहीं खोना चाहती थी... इसलिए मासूम पुत्री को पानी में फेंक उतारा मौत के घाट...

भोपाल मध्यप्रदेश का हैरतांगेज कर देने वाला एक वाक्या सामने आया है जहाँ चार दिन पूर्व एक वर्ष की अपनी मासूम जिन्दा पुत्री को बड़े तालाब में फेंकने वाली कातिल माँ का कबूलनामा जो पुलिस को भी हैरान कर अचंभे में डाल रहा है। उक्त विवाहिता को कितना बड़ा पछतावा है, वह नहीं बता पा रही किन्तु वह इतना कह पा रही है कि उसके पास इसके सिवाये कोई और दूसरा रास्ता ही नहीं बचा था। वह अपने प्रेमी को खोना नहीं चाहती थी, उक्त वजह से अपनी पुत्री को रास्ते से हटा दी । उक्त विवाहिता और उसका प्रेमी रायसेन जिला के रहने वाले हैं। पुलिस को मासूम बच्ची शानवी की शव बड़े तालाब में मिली थी।और वहीँ प्रेमी शिवम द्वारा फोन करने की एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 

पुलिस ने उक्त आरोपी महिला और उसके प्रेमी को दिन सोमवार दोपहर करीब 2 बजे लालघाटी स्थित हलालपुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों बस पकड़कर भोपाल से बाहर भागने की फिराक में थे। थाना प्रभारी तलैया डी.पी सिंह ने जानकारी देकर बताया की आरोपी  सोनम को अपनी पुत्री की मौत का कोई खास अफसोस नहीं हैं । पकड़े जाने के बाद आरोपी सोनम अपनी सफाई दे कहती रही कि उसे उसका पति मारता था और घरवाले भी डांटते थे जिसे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। जिस संबंध में पूछताछ के दौरान 23 वर्षीय सोनम ने बताया की - शादी के बाद से ही उसका पति जितेंद्र चौरसिया से विवाद होने लगा था। और वह उससे मारपीट करता था। उक्त वजह से मेरा मन नहीं लगता था। प्रेमी शिवम से मेरी पहचान कॉलेज के समय से थी। हम एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे। 16 सितंबर2020 के प्रातः करीब 3 बजे मैं घर से अपनी पुत्री को लेकर औबेदुल्लागंज से रायसेन अपने मायके आ गई। पिता के पूछे जाने पर मैंने बताया कि जितेंद्र मारपीट करता है। जिस पर पापा ने मुझे डांटा भी था तो 17 तारीख की सुबह 11 बजे वहां से प्रेमी शिवम के साथ चली गई। हम भोपाल आ गए। वहीँ वीआईपी रोड पर मैंने अपनी पुत्री को पानी में फेंक दिया। उसका सिर किसी चीज से टकराया भी था। फिर मैं रोने लगी और गोताखोर आ गए तो मैंने कहानी बना दी। प्रेमी शिवम के आने के बाद हम वहां से रायसेन कोतवाली थाने पहुंचे और मैंने पुलिस को बताया कि पति मारपीट करता है। इसलिए मैं अपने प्रेमी शिवम के साथ जा रही हूं। उसके बाद प्रेमी शिवम के साथ भोपाल चली आई। सब मुझे डांटते हैं। शिवम ही है, जो मुझे प्यार करता है। मैं उसे किसी भी कीमत पर नहीं खोना चाहती थी। इसलिए पुत्री को मार दिया। थाना प्रभारी डी.पी सिंह ने बताया कि 17 सितंबर2020 की शाम सोनम ने अपनी पुत्री को पानी में फेंक दिया था। उसके बाद वह अपने प्रेमी शिवम के साथ भाग गई थी। इससे पहले 16 सितंबर2020 की सुबह जब वह घर से गायब हो गई थी तो पति जितेंद्र ने शाम को उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही उसे खोज रहे थे। इधर, पुत्री का शव जब शुक्रवार की सुबह मिला तो शनिवार देर रात उसकी शिनाख्त हो सकी थी। उसके बाद से ही सोनम और उसके प्रेमी शिवम की तलाश की जा रही थी। जिन्हें हलालपुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment