Your Ad Here!

CGL BREAKING :: लड़कियों से दोस्ती एवं डेट ज्वाइन के नाम पर झांसे में आ फंसा आर्मी जवान गवाए 12 लाख... आरोपी गिरफ्तार...


CGL BREAKING :: लड़कियों से दोस्ती एवं डेट ज्वाइन के नाम पर झांसे में आ फंसा आर्मी जवान गवाए 12 लाख... आरोपी गिरफ्तार... 


कोंडगांव जिला में ठगी का मामला सामने आया है जहाँ एक आर्मी जवान को झांसे में लेकर 12 लाख की ठगी करने वाले उक्त शातिर व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उक्त मामले में पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर से दो व्यक्ति को पकड़ लिया है । जो आर्मी जवान को लड़कियों से दोस्ती करवाने, गर्लफ्रैंड बनवाने जैसी बातों में उलझा झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवा लिए थे उक्त ठगों को गिरफ्तार करने करीब 8 दिनों तक पुलिस की टीम बंगाल में रहकर उक्त ठगों की तलाश कर रही थी। जिस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी बताया कि उक्त ठगी का गैंग बंगाल से ऑपरेट हो रहा था।




  • बातों में फंसाकर कैसे बनाते थे लोगो को अपना शिकार

उक्त ठगों ने अपना एक कार्यालय खोल रखा था, जो किसी प्रोफेशन कॉल सेंटर की तहत काम करता था। आरोपी फीमेल फ्रैंडशिप क्लब चला रहा थे, जो लोगों को अपने झांसे में लेने खुबसूरत लड़कियों को काम पर रखे थे। उक्त लडकिय लोगों से मीठी मीठी बातें कर उन्हें जाल में फंसाने का काम करती थीं। उक्त ठगों के पास से 40 एटीएम कार्ड, 24 मोबाइल, 2 लैपटॉप और ठगी के रुपये भी बरामद किए गए हैं। यह जिले का सबसे बड़ा मामला है।

  • ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने मेदिनापुर के रहने वाले संधी शंकर बारीक, जीवन कृष्ण सिंघा को अपनी पकड़ में जकड कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध| भारतीय सेना में तैनात जवान प्रभु राम मरकाम ने डेटिंग सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी कर अलग-अलग किश्तों में बारह लाख रुपये ठगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।उक्त शिकायत पर गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने बताया कि जिन लड़कियों को उन्होंने काम पर रखा था उन्हें लोगों को बातों में फंसाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। उक्त लड़कियां लोगों को मीठी मीठी बातो में अरझा कर उनसे प्यार करेंगी और शादी करने का झांसा तो कभी कॉलेज की फीस तो कभी लड़कियों के क्लब में मेंबर बनने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रुपए मांगा करती थीं।इसके अतरिक्त वे लड़किया लोगों से उनके अकाउंट की डीटेल भी मांग लिया करती थीं, बाद में लोगों के खाते से रुपए निकाल लिए जाते थे।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment