Your Ad Here!

CGL BREAKING :: भालू के हमले से घायल हुआ फिर एक मासूम बालक...वन अमलो पर उठ रहे सवाल... आंखिर कौन जिम्मेदार



कोरिया जिला के अंतर्गत केल्हारी के ग्राम केवटी में जंगली भालू द्वारा एक 12वर्ष के लडके पर हमला कर उसे घायल कर दिया उक्त लडके का नाम संजय उर्फ छोटू आ० आनंद राम जो निवासी केल्हारी के ग्राम केवटी का निवासी है| हम आपको बता दें कि केल्हारी वन परिक्षेत्र में जिस प्रकार से आए दिन भालू के हमले से कोई न कोई व्यक्ति घायल होता जा रहा है इसके बावजूद वन अमले के द्वारा उक्त दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया  जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण केल्हारी के ग्राम केवटी निवासी एक मासूम बालक संजय उर्फ छोटू शिकार हुआ जिसका उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेनद्रगढ़ में चल रहा है जब छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को उक्त घटना का पता चला तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर उक्त भालू के हमले से घायल हुए मासूम बालक से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह शौच के लिए सुबह बाहर निकला था तभी अचानक भालू ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया इस प्रकार भालू द्वारा किये गए हमले पर वन विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश फैलता जा रहा है| आंखिर कब तक भालुओं के हमले से लोग आहत होते रहेंगे या उनकी जाने भी जाती रहेगी ||


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment