दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ फिल्टर हाउस की सुरक्षा हेतु रेलवे अमला द्वारा
ठेकेदारी के तहत उक्त फिल्टर हाउस की सुरक्षा हेतु फ़िल्टर हाउस के चारों तरफ फर्श निर्माण
कराया जा रहा है| बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी की देख-रेख में जिसका पूरा-पूरा
फायदा उठा रहा ठेकेदार जो रेलवे की आंखों में धूल झोंक धड़ल्ले से बेखौफ बड़ा ही घटिया
मटेरियल रेत ही रेत कम सीमेंट मिला फर्श ढलाई निर्माण करा लगातार भ्रष्टाचार करते आ रहा है| जिस
संबंध में जानकारी लेने सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ को रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए
गए मोबाइल नंबर 9752876215 पर संपर्क करना चाहा गया लेकिन उक्त सहायक मंडल अभियंता
ने कॉल रिसीव नहीं किया शायद पत्रकारों के लिए उनके पास टाइम है ही नहीं सूत्रों
द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ में पदस्थ आई.ओ.डब्ल्यू के द्वारा ही उक्त
ठेकेदार से मिलीभगत कर उसे सर्वसुविधा युक्त रेल आवास किराये पर देकर अपनी काली कमाई
का जरिया भी बनाया गया है यही नही एक अन्य बड़ा रेल आवास को भी किसी दुसरे ठेकेदार को
किराए पर दे रखा है और अच्छी-खासी वशुली करते आ रहा है| जो पूरे रेलवे क्षेत्र के अलावा
गली,कुचो,नुकड़ो में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है| वहीं लोगों में रेलवे के अधिकारियों
के विषय में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोग कई तरह के सवाल उठा कहते हैं कि लाखों
रुपया पगार पाने वाले भी भ्रष्टाचार में अव्वल हो चुके हैं, इसके बावजूद यह जानते
हुए भी सहायक मंडल अभियंता जो अपने को निहायती इमानदार बताने वाले उक्त दिशा में कार्यवाही
न कर किस वजह से गूंगे,अंधे,बहरे बन रेलवे की मटियामेट करवाते आ रहे है|
अगली बार जबरदस्त वार भ्रष्टाचार में लिप्त रेलवे को डुबाने वाले सफेदपोश धारियों के काली करतूतों की एक-एक खुलेगी पोल |
सिरिल दास – छत्तीसगढ़
लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment