CGL BREAKING :: रेल आवास किराये पर चला रहे रेल अधिकारी...लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा...कर्मचारियो एवं नागरिको में फैला आक्रोष...DRM से कार्यवाही की मांग
सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ के अधिकार क्षेत्र रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ में स्थित रेल आवास क्रमांक 100/5 में बीते दिनों निर्मित हुई गतिविधियों के संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ द्वारा उक्त गतिविधियों से सहायक मंडल अभियता मनेन्द्रगढ़ को दोबारा अवगत कराया गया था किंतु सहायक मंडल अभियंता द्वारा उक्त दिशा में कोई कार्यवाही नहीं किये जाने की वजह से दिनांक 22/09/2020 को छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ के नगर प्रतिनिधि और सहायक जिला ब्यूरो चीफ ने सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ से कार्यालय में संपर्क कर उक्त रेल आवास क्रमांक 100/5 को ठेकेदार से मुक्त कराने चर्चा करने पर अपने को तेजतर्रार बताने वाले सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ के जवाब देने में छूटने लगे पसीने उनकी फटने लगी आंख और उन्होंने साफ़ कह दिया कि उक्त मामले की रायपुर से कार्यवाही कराएँगे जबकि उक्त मामला सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ के अधिकार क्षेत्र का हैं इस प्रकार गुमराह कर मीडिया को गलत जानकारी देकर चुप्पी साढ़े अजगर की तरह कुंडली मार बैठे औंधे पड़े है उक्त वजह से पुन: रेल आवास क्र० 100/5 के संबंध में कुछ रेल क्रमचारियो से जानकारी ली गई जिस पर उक्त क्रमचारियो अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) मनेंद्रगढ़ के द्वारा रेल आवास क्रमांक 100/5 के अतिरिक्त एक और भी रेल आवास है उसे भी सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) मनेंद्रगढ़ ने दूसरे ठेकेदार को किराए पर देकर अपनी काली कमाई का जरिया बना रखा है उक्त दोनों आवास में आये दिन असामाजिक तत्वों का ताँता लगा रहता है, जिससे कॉलोनी में अनेक गतिविधियां उत्पन्न हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप कॉलोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज शराबखोरी होना एक आम बात है हम आपको बता दे की अशल में उक्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) मनेंद्रगढ़ की काली कमाई के हिस्सेदार शायद सहायक मंडल अभियंता भी होंगे, उक्त वजह से रेल आवास कब्जेधारी ठेकेदारों को निकाल बाहर नहीं कर रहे है अगर वास्तव में सहायक मंडल अभियंता नवल सिंह तेजतर्रार और बेदाग ईमानदार अधिकारी है तो उक्त रेल आवास क्रमांक 100/5 एवं पी० सूर्यनारायण रेल कर्मचारी के रेल आवास के बाजू में स्थित रेल आवास जो ठेकेदार के कब्जे में है उक्त दोनों रेल आवासों को ठेकेदारों के कब्जे से मुक्त करा अपनी मर्दानगी का परिचय दे अन्यथा मनेन्द्रगढ़ की जनता क्या कहेगी,उन्हें किस नाम से पुकारेगी सहायक मंडल अभियंता काफी समझदार है |
- सिरिल दास की कलम से - प्रधान संपादक
0 comments:
Post a Comment