BREAKING :: शराब के नशे में चूर पुलिस आरक्षक को कार सवार से बदसलूकी करना पड़ा बड़ा महंगा हुआ निलंबित…
बिलासपुर के रक्षित केंद्र में पदस्थ एक पुलिस
आरक्षक ने शराब के नशे में मुसाफिर से बदसलूकी की थी| जब उसकी शिकायत मुशाफिर
द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से की गई, तो उन्होंने तत्काल सख्त कार्यवाही करते हुए उक्त आरक्षक मुकेश दुबे के विरुद्ध
निलंबन की कार्यवाही कर उक्त आरक्षक को लाइन अटैच भी कर दिया है| उक्त पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र
के सेंदरी कछार मोड़ के पास का है, जहाँ कोनी थाना के सेंदरी कछार में शराब के नशे
में चूर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मुकेश दुबे ने मध्यप्रदेश के बुढ़ार निवासी कार सवार
व्यक्ति से बदसलूकी की थी| उक्त
मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी| जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल
ने उक्त मामले को अपने
संज्ञान लेते हुए नशे में चूर आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है | इस प्रकार की
कार्यवाही से अन्य पुलिस महकमो में हडकम मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment