उत्तर प्रदेश के थाना बैरिया पुलिस को
हरियाणा में बनी शराब को कीटनाशक दवाइयों में छुपा कर ले जाते समय मुखबिर की सुचना
पर छापामार कार्यवाही के तहत पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है| शनिवार की सुबह
बैरिया एस.एच.ओ संजय त्रिपाठी को मुखबिर से खबर मिलते ही एस.एच.ओ संजय त्रिपाठी ने
उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, विनोद कुमार तिवारी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ उक्त ट्रक की
पतासाजी में लग थे जिस दौरान हरियाणा की ओर से एक ट्रक क्र० HR 55 S 4068 को आता देख उक्त ट्रक को रोकवा कर तलासी
ली गयी तो ड्राइवर को जरा भी अंदेशा नही था कि पुलिस ट्रक में छिपी शराब को ढूंढ निकालेगी
जिसका प्रमाण मिलते ही एस.एच.ओ संजय त्रिपाठी ने ट्रक में लदे कीटनाशक दवाइयों को
उतरवाना शुरू कर दिया, लगभग आधा ट्रक खाली हो जाने के बाद उक्त ट्रक से 45 पेटी अवैध
शराब जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 3 लाख रुपये आंकी गयी । उक्त अपराध में पुलिस
ने दोनो ट्रक चालको को अपनी गिरफ्त मे ले लिया। उक्त दोनों चालको ने पुलिस को
गुमराह करने की कोशिश करते रहे लेकिन जब पुलिस ने बड़ी सख्ती से पेश आई तब दोनों ने
सच उगलते हुए बताया कि हरियाणा से वो शराब बिहार ले जा रहे
थें। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर दोनो चालको को जेल भेजवा
दिया।
0 comments:
Post a Comment